scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमदेशनोएडा: 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम चरस बरामद, युवक गिरफ्तार

नोएडा: 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम चरस बरामद, युवक गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम चरस जब्त की गई और इस संबंध में बीसीए (कंप्यूटर साइंस स्नातक) डिग्रीधारी युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा में रहता है। उन्होंने बताया कि शुभम को सेक्टर 58 थाने की एक टीम ने गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस टीम ने शुभम कुमार के कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की। जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री की बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान शुभम ने स्वीकार किया कि वह और उसका साथी वैभव कुमार पहाड़ी राज्यों से मादक पदार्थ खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

शुक्ला ने बताया, ‘‘आरोपी ने जल्दी अमीर बनने के लिए मादक पदार्थों की बिक्री से होने वाले मुनाफे को शेयर बाजार में लगाने की बात भी कबूल की।’’

उन्होंने बताया कि शुभम के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments