बेंगलुरु, 28 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव 30 नवंबर को होंगे। संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभेंदु घोष ने मंगलवार को यहां यह घोषणा की।
रघुराम भट्ट की अगुवाई वाली समिति का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो गया था और चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी से राज्य के क्रिकेट जगत में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।
केएससीए के सीईओ घोष ने ईमेल के जरिए बताया, ‘‘जैसा कि 14 अक्टूबर 2025 को हुई हमारी बैठक में तय किया गया था और 25 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में दोहराया गया था, केएससीए के चुनाव रविवार, 30 नवंबर 2025 को होंगे।’’
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद एक पैनल की अगुआई कर रहे हैं जिसमें बीसीसीआई और केएससीए के पूर्व अधिकारी विनय मृत्युंजय जैसे अनुभवी प्रशासक शामिल हैं। इस गुट ने संघ से सोमवार को चुनाव की तारीख बताने को कहा था।
प्रसाद के नेतृत्व वाले पैनल ने अपने कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करने की कोशिश पर सवाल उठाए थे लेकिन केएससीए ने इन दावों को अधिक तवज्जो नहीं दी।
बयान में आगे कहा गया कि बीसीसीआई की सदस्यता नहीं खोना अभी संघ की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
बयान के अनुसार, ‘‘हम नियमों का पालन करने वाला संघ बनना चाहते हैं और हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता सिर्फ यह पक्का करना है कि हमारे क्रिकेटरों को बीसीसीआई टूर्नामेंट में मौका मिले।’’
इसमें कहा गया, ‘‘हमारा मकसद संस्था को लोगों से ऊपर रखना है और यह पक्का करना है कि केएससीए की बीसीसीआई की सदस्यता बनी रहे। यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
