scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशउत्तराखंड: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कैंची धाम में पूजा की

उत्तराखंड: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कैंची धाम में पूजा की

Text Size:

नैनीताल, 27 अक्टूबर (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार शाम को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करोली महाराज आश्रम में पूजा की।

कोविंद शाम लगभग साढ़े चार बजे आश्रम पहुंचे और वहां करीब 45 मिनट ध्यान में बिताए।

कैंची मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप शाह भैया ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें मंदिर परिसर का भ्रमण कराया।

प्रदीन शाह ने कोविंद को आश्रम के इतिहास के बारे में भी बताया।

शाह ने पूर्व राष्ट्रपति को बताया कि हर साल देश-विदेश से तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु कैंची धाम आते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति ने अपने अनुभव के बारे में कहा कि वह पहली बार आश्रम आए हैं और उन्हें गहरी शांति व सुकून का अहसास हुआ।

उन्होंने बताया कि बाबा की आध्यात्मिक उपस्थिति में ध्यान करने से उनका मन शांत और संतुष्ट हो गया।

कोविंद के दौरे को देखते हुए नैनीताल से कैंची धाम तक के मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments