scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: सातारा की महिला डॉक्टर सुसाइड केस में आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक की अदालत में आज पेशी

महाराष्ट्र: सातारा की महिला डॉक्टर सुसाइड केस में आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक की अदालत में आज पेशी

सातारा पुलिस ने इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बडने और प्रशांत बंकार—दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने (अबेटमेंट टू सुसाइड) के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

सातारा (महाराष्ट्र): सातारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) गोपाल बडने को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा. सातारा पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि आगे की कार्रवाई अदालत में पेशी के बाद की जाएगी.

एसपी तुषार दोशी ने कहा, “फरार चल रहे आरोपी पीएसआई गोपाल बडने बीती रात फालतन ग्रामीण थाने में खुद हाजिर हुए. आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.”

सातारा पुलिस ने इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बडने और प्रशांत बंकार—दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने (अबेटमेंट टू सुसाइड) के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी बडने का नाम डॉक्टर के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा गया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सातारा जिले के फालतन इलाके में डॉक्टर संपदा मुंधे का शव मिला था. डॉक्टर के हाथ पर लिखा एक नोट मिला, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य लोगों को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.

डॉक्टर की एक चचेरी बहन ने आरोप लगाया कि मृतका पर राजनीतिक दबाव डाला जा रहा था. उन्होंने कहा, “उस पर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए पुलिस और कुछ राजनीतिक लोगों का दबाव था. उसने इस बारे में शिकायत करने की कोशिश भी की थी. मेरी बहन को न्याय मिलना चाहिए.”

वहीं, पीड़िता के एक अन्य रिश्तेदार ने कहा कि “आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.”

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने डॉक्टर संपदा मुंधे की मौत की निंदा करते हुए इस मामले की तत्काल और पारदर्शी जांच की मांग की है.

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सातारा के उपजिला अस्पताल में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि “इतने संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग देना बेहद असंवेदनशील है.”

फडणवीस ने कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है. एक युवा डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था. यह बेहद दुखद है. सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित किया है और गिरफ्तारियां भी की जा रही हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”

share & View comments