हमीरपुर (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ऑटो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में रिक्शा में सवार प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मौदहा क्षेत्र के भैसता निवासी हरि कृष्ण ओमरे (58) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि ओमरे शनिवार रात ड्यूटी समाप्त कर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे, तभी मौदहा प्रखंड कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और ओमरे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों की मदद से उन्हें मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
उसने बताया कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौदहा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात ऑटो चालक की तलाश में जांच जारी है।
भाषा सं आनन्द
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
