ईटानगर, 26 अक्टूबर (भाषा) असम राइफल्स की खोंसा बटालियन ने ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में ओलो जनजाति की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक कौशल-आधारित पहल शुरू की है। रविवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।
इसमें कहा गया है कि इस प्रयास के तहत असम राइफल्स ने शनिवार को लाजू गांव में ओलो समुदाय की महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं ताकि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद की जा सके।
यह पहल कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और उन्हें स्थायी आजीविका सृजन शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिलाई मशीनें महिलाओं को सिलाई और कुटीर उद्योगों के माध्यम से एक स्थिर आय अर्जित करने में सक्षम बनाएंगी, जिससे उनके परिवारों को मदद मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
असम राइफल्स ने कहा कि यह पहल अरुणाचल प्रदेश के तीन उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक तिरप जिले में शांति, विकास और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह स्थानीय समुदायों के विश्वास को मजबूत करने के उनके प्रयासों का एक हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में असम राइफल्स के उच्च पदस्थ अधिकारी, ग्राम प्रधान और लाजू पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ओलो जनजाति की कुल जनसंख्या 1500 से कुछ अधिक है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
