scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमरिपोर्टयूपी: धान की सरकारी खरीद में इस बार रजिस्ट्रेशन और खरीद दोनों में बढ़ोतरी

यूपी: धान की सरकारी खरीद में इस बार रजिस्ट्रेशन और खरीद दोनों में बढ़ोतरी

फिलहाल धान की खरीद केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 1 नवंबर से खरीद शुरू होगी.

Text Size:

लखनऊ: योगी सरकार किसानों के हित में लगातार ठोस कदम उठा रही है. विपणन सत्र 2025-26 में धान बिक्री के लिए इस वर्ष किसानों की ओर से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 25 अक्टूबर तक कुल 1,54,035 किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि तक यह संख्या 1,51,374 थी. इसके अलावा 15,248 किसानों ने बाजरा, 2,706 ने ज्वार और 1,509 ने मक्का बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है.

खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार, इस वर्ष अब तक 44,127.91 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 25,329.75 मीट्रिक टन खरीद की तुलना में कहीं अधिक है.

धान की खरीद 2,369 रुपये प्रति क्विंटल (कॉमन) और 2,389 रुपये प्रति क्विंटल (ग्रेड-ए) की दर से की जा रही है.
अब तक 7,507 किसानों से धान की खरीद हो चुकी है. वहीं, बाजरा की खरीद 4,153.35 मीट्रिक टन रही, जो पिछले वर्ष के 4,021.39 मीट्रिक टन से अधिक है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जा रहा है. धान बेचने वाले किसानों को अब तक ₹86.68 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह राशि ₹43.91 करोड़ थी. बाजरा किसानों को भी ₹8.43 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से दी गई है, जो पिछले वर्ष के ₹7.63 करोड़ से अधिक है. सरकार की पारदर्शी नीतियों और समयबद्ध भुगतान व्यवस्था से किसानों में संतोष और विश्वास बढ़ा है.

फिलहाल धान की खरीद केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 1 नवंबर से खरीद शुरू होगी.

किसान किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या विपणन निरीक्षक से भी सहायता ले सकते हैं. भुगतान किसानों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में सीधे किया जाएगा. क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के जरिए बायोमीट्रिक सत्यापन से ही की जा रही है.

इन जिलों में जारी है खरीद प्रक्रिया

मक्का खरीद वर्तमान में 25 जिलों में चल रही है — बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर-देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया और ललितपुर.

बाजरा खरीद 33 जिलों में की जा रही है — बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर-देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई व उन्नाव.

ज्वार की खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर-देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर और जालौन जिलों में चल रही है.

share & View comments