बेंगलुरु, 24 अक्टूबर (भाषा) ‘ग्रेटर बेंगलुरु आईटी कंपनीज एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ (जीबीआईटीसीआईए) ने सरकारी एजेंसियों और हितधारकों से आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई बस दुर्घटना की गहन जांच करने का आग्रह किया।
इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हुई है।
एसोसिएशन ने परिवहन प्राधिकारियों और सेवा प्रदाताओं से सभी यात्रियों, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े यात्रियों के लिए उच्चतम सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया।
इसने एक बयान में कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’’
प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए एसोसिएशन ने कहा कि 36 यात्री आईटी कॉरिडोर से जुड़े थे, जिससे प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र पर इस दुर्घटना के गहरे प्रभाव का पता चलता है।
इसमें कहा गया है, ‘‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी अपनी जान गंवाने वालों में शामिल हैं।’’
भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों से गहन जांच करने का आग्रह करते हुए एसोसिएशन ने कहा, ‘‘हम प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही एक निजी बस में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
