कोलकाता, 24 अक्टूबर (भाषा) मध्य कोलकाता के एक होटल के कमरे से शुक्रवार को युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार पार्क स्ट्रीट के पास रफी अहमद किदवई रोड पर स्थित होटल के कमरे में ‘लॉफ्ट बेड’ की बंद अलमारी से अज्ञात युवक का शव मिला।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल में एक ग्राहक को कमरा दिए जाने पर जब वह वहां गया तो उसने कमरे में दुर्गंध आने की शिकायत की और होटल कर्मियों द्वारा कमरे की तलाशी लिए जाने के बाद वहां शव मिला।
होटल के प्राधिकारियों ने बताया कि दो लोगों ने चार दिन पहले यही कमरा लिया हुआ था और वह यहां दो दिन रुके थे तथा होटल कर्मियों ने उन लोगों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज की प्रतियां पुलिस को सौंपी।
पुलिस होटल में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि कमरे में अन्य आगंतुकों का पता लगाया जा सके और पीड़ित की पहचान की जा सके।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि उस व्यक्ति की हत्या कम से कम दो दिन पहले कमरे के अंदर की गई थी और उसके शव को यहां छिपाया हुआ था तथा बाहर से ताला लगा दिया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों लोगों ने कमरा छोड़ने से पहले चाबियां होटल प्राधिकारियों को सौंप दीं। बाद में जब कमरे की सफाई की गई तो हाउसकीपिंग कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला।’’
हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि साफ-सफाई कर्मचारियों को दुर्गंध क्यूं नहीं महसूस हुई और क्या उस हिस्से की जांच की गई थी जहां शव मिला था।
इस बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस उन ग्राहकों के बारे में पता लगा रही है जो पहले इस कमरे में ठहरे थे।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
