scorecardresearch
Friday, 24 October, 2025
होमदेशराजनाथ सिंह ने जैसलमेर के तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

राजनाथ सिंह ने जैसलमेर के तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

Text Size:

जैसलमेर, 24 अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास स्थित तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शौर्य, निष्ठा और प्रतिबद्धता की सराहना की।

अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और ‘बैटल एक्स’ डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल आशीष खुराना भी मौजूद थे।

मंदिर में रक्षा मंत्री का स्वागत सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक जतिंदर सिंह बिन्जी, समादेष्टा नीरज शर्मा और सहायक समादेष्टा विकास नारायण सिंह ने किया।

तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रक्षा मंत्री ने महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया और मनसा माता मंदिर के पास स्थित खेजड़ी के पेड़ पर मनोकामना पूर्ण होने के लिए रुमाल बांधा।

उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान की ओर से तनोट माता मंदिर परिसर पर गिराए गए उन बमों को भी देखा, जिनमें से एक भी नहीं फटा था।

सिंह ने कहा, ‘‘तनोट माता के दर्शन कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मेरा जीवन धन्य हो गया है।’’

भाषा स. पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments