scorecardresearch
Thursday, 23 October, 2025
होमदेशउत्तराखंड : चमोली में कार हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

उत्तराखंड : चमोली में कार हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

Text Size:

गोपेश्वर, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में बृहस्पतिवार को देवखाल के समीप एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। घायल को उपचार के लिए गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार चमोली जिले की पोखरी तहसील के विशाल गांव का रहने वाला था। मृतकों की पहचान अरविंद त्रिपाठी, अनीता त्रिपाठी और अनंत स्वरूप त्रिपाठी शामिल हैं। घायल अंबुज त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी का पुत्र है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, दीप्ति रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments