scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएनसीएलएटी ने आईआईएचएल से रिलायंस ट्रेडमार्क का उपयोग बंद करने के लिए समयसीमा बताने को कहा

एनसीएलएटी ने आईआईएचएल से रिलायंस ट्रेडमार्क का उपयोग बंद करने के लिए समयसीमा बताने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) से वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए रिलायंस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल बंद करने के लिए एक समयसीमा बताने को कहा है।

एनसीएलएटी ने यह बात अनिल धीरूभाई अंबानी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (एडीएवीएल) द्वारा दायर अपील पर सुनवाई के दौरान कही। जिसमें एडीएवीएल ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के बाद रिलायंस ट्रेडमार्क के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की है।

आईआईएचएल की दलील पर गौर करते हुए एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने अपने आदेश में लिखा, ‘‘आईआईएचएल की ओर से पेश वकील ने एनसीएलएटी को बताया कि रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के बाद नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसे लगभग आठ सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।’’

लेकिन जब एनसीएलएटी ने पूछा कि क्या वह यह कह सकते हैं कि कब तक आईआईएचएल रिलायंस ब्रांड नाम का इस्तेमाल बंद कर देगा, तो आईआईएचएल के वकील ने कहा कि वह इस बारे में निर्देश लेने के लिए थोड़ा समय चाहेंगे।’

एनसीएलएटी ने आईआईएचएल के वकील से कहा कि वह निर्देश प्राप्त करने के बाद अगली सुनवाई में इस बारे में स्पष्ट जानकारी दें। अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी।

भाषा अजय योगेश

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments