चतरा, 22 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला करके उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार शाम चतरा सदर थाना क्षेत्र के रक्षी छेदीखाप गांव में हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात शिकायत मिली कि उमेश राय (50) को जादू-टोना करने के संदेह में ग्रामीणों ने पीटा और उसका कान काट दिया।
चतरा सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
