scorecardresearch
Thursday, 23 October, 2025
होमदेशत्रिपुरा: माकपा ने मंत्री के इस्तीफे व प्रतिबंधित कफ सिरप की जब्ती के मामले में कार्रवाई की मांग की

त्रिपुरा: माकपा ने मंत्री के इस्तीफे व प्रतिबंधित कफ सिरप की जब्ती के मामले में कार्रवाई की मांग की

Text Size:

अगरतला, 22 अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) रिश्वत लेने की बात कथित तौर पर ‘‘स्वीकार’’ करने वाले मत्स्य पालन मंत्री सुधांशु दास के इस्तीफे और एक मालगाड़ी से प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किए जाने के मामले में कार्रवाई किये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर 24 अक्टूबर से आठ दिवसीय प्रदर्शन शुरू करेगी।

माकपा की राज्य इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार और अराजकता आम बात हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्री (दास) ने एक समाचार वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में ठेकेदारों से रिश्वत लेने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है। यह वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस स्वीकारोक्ति के बाद जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। हम चाहते हैं कि मंत्री को मंत्रिमंडल से हटा दिया जाए।’’

चौधरी ने कहा कि माकपा चाहती है कि 16 अक्टूबर को जिरानिया में एक मालगाड़ी के दो डिब्बों से प्रतिबंधित कफ सिरप की 90,000 से अधिक बोतलें जब्त किए जाने के मामले के सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘उस एजेंसी का नाम सार्वजनिक करें जिसने प्रतिबंधित कफ सिरप लाने के लिए डिब्बे बुक किए थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। हम चाहते हैं कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस मामले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करें।’’

चौधरी ने उत्तरी त्रिपुरा में 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या किए जाने के मामले की आलोचना की और पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘माकपा अगरतला और सभी जिला एवं उप-मंडल मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेगी। अगर सरकार हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो पार्टी आंदोलन को तेज करेगी।’’

भाषा

सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments