scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमरिपोर्टदेहरादून में 47वां ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस 2025 का ब्रोशर लॉन्च

देहरादून में 47वां ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस 2025 का ब्रोशर लॉन्च

सांसद नरेश बंसल ने लॉन्च किया ब्रोशर. सम्मेलन 13-15 दिसंबर तक होगा, विषय भारत@2047

Text Size:

नई दिल्ली: पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) देहरादून चैप्टर द्वारा आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस 2025 का ब्रोशर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लॉन्च किया. यह राष्ट्रीय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित होगा. सम्मेलन का विषय है — “विकसित भारत @ 2047 के लिए जनसंपर्क विज़न.”

सांसद बंसल ने कहा कि जनसंपर्क समाज, सरकार और जनता के बीच एक सशक्त सेतु का काम करता है. यह केवल सूचना का प्रसार नहीं, बल्कि संवाद और विश्वास के माध्यम से विकास को नई दिशा देता है. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत@2047 की दृष्टि को सशक्त बनाने में योगदान देगा और युवा पेशेवरों के लिए सीखने का अवसर प्रदान करेगा.

तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के जनसंपर्क विशेषज्ञ, मीडिया प्रतिनिधि, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद शामिल होंगे. इसमें डिजिटल मीडिया, लोक-संचार और जनसंपर्क के बदलते परिदृश्य पर विचार-विमर्श होगा.


यह भी पढ़ें: सैन्य नेतृत्व सियासी लफ्फाजी से दूर रहे और सरकार को पेशेवर सलाह दिया करे


 

share & View comments