scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमदेशओडिशा: भाजपा नेता पीताबास पांडा हत्याकांड में पूर्व बीजद विधायक समेत 12 लोग गिरफ्तार

ओडिशा: भाजपा नेता पीताबास पांडा हत्याकांड में पूर्व बीजद विधायक समेत 12 लोग गिरफ्तार

Text Size:

बरहामपुर (ओडिशा), 22 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अधिवक्ता पीताबास पांडा की हत्या के आरोप में बरहामपुर के पूर्व विधायक और बीजू जनता दल (बीजद) की गंजाम इकाई के जिला अध्यक्ष बिक्रम पांडा समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरवन विवेक एम. ने संवाददाताओं को बताया कि यह हत्या ‘‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, व्यक्तिगत दुश्मनी और आर्थिक नुकसान’’ का नतीजा थी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बरहामपुर के पूर्व महापौर शिव शंकर दास (पिंटू), पार्षद मलय बिशोयी और पांडा के सहयोगी मदन दलेई शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य पीताबास पांडा की छह अक्टूबर को ब्रह्मनगर स्थित उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एसपी ने कहा, ‘‘पीताबास पांडा की हत्या के लिए 50 लाख रुपये का सौदा हुआ था, जिसमें से 10 लाख रुपये गोली चलाने वाले को दिए गए थे।’’

उन्होंने बताया कि बिक्रम पांडा ने पीताबास पांडा की हत्या की साजिश रची थी।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है।

एसपी ने बताया कि पिछले दो हफ्तों में जांच अधिकारियों ने 80 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की क्लिप देखीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिक्रम पांडा और अन्य को कड़ी सुरक्षा के बीच बरहामपुर की अदालत में पेश किया।

संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए अदालत परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।

इस बीच बीजद नेता और विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में बिक्रम पांडा को क्लीन चिट देते हुए दावा किया कि असली अपराधी को बचाने के लिए पुलिस ने बरहामपुर के पूर्व विधायक को गलत तरीके से फंसाया है।

दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने आरोप लगाया कि बीजद अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

मंत्री ने कहा, ‘‘अपराधियों और अपराध का समर्थन करके बीजद ओडिशा के साथ अन्याय कर रही है।’’

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments