scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमराजनीतिओवैसी की AIMIM जुबली हिल्स में नहीं लड़ेगी उपचुनाव लेकिन बिहार में कांग्रेस और RJD को देगी चुनौती

ओवैसी की AIMIM जुबली हिल्स में नहीं लड़ेगी उपचुनाव लेकिन बिहार में कांग्रेस और RJD को देगी चुनौती

उन्होंने कहा कि जिस चुनावी राज्य में नई सरकार बननी है, उसका और ऐसे उपचुनाव का, जिसका तेलंगाना की राजनीतिक स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा, आपस में कोई संबंध या तुलना नहीं की जा सकती.

Text Size:

हैदराबाद: मंगलवार को तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने चुनाव से दूरी बनाकर कांग्रेस पार्टी को अप्रत्यक्ष समर्थन देने का संकेत दिया है.

यह उस समय हुआ है जब AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी बिहार में अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं. इस कदम को अगले महीने होने वाले राज्य चुनावों में महागठबंधन के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है.

जुबली हिल्स उपचुनाव, जो जून में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण कराया जा रहा है, 11 नवंबर को निर्धारित है.

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि एक राज्य चुनाव, जहां नई सरकार बनती है, और एक उपचुनाव, जिसका राज्य की राजनीतिक स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ता, के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती.

ओवैसी ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालू प्रसाद और वामपंथी नेताओं को महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिए लिखा था और बाद में तेजस्वी यादव को छह सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लिखा, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

“तो हम अपने दम पर लड़ेंगे, है ना? हमने पहले ही पांच सीटें जीती थीं. हम बिहार में चंद्रशेखर आज़ाद और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टियों के साथ गठबंधन में हैं. उपचुनाव की तुलना राज्य विधानसभा चुनाव से मत करो. मैं ऐसी अपरिपक्व तुलना पर टिप्पणी नहीं करना चाहता,” ओवैसी ने कहा.

AIMIM ने आज़ाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन बनाकर बिहार में तीसरा मोर्चा बनाया है.

“(जुबली हिल्स उपचुनाव) में AIMIM का कोई उम्मीदवार नहीं है. अगर कोई स्वतंत्र उम्मीदवार हमारी पार्टी का नाम या प्रतीक इस्तेमाल करता है, तो हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे,” ओवैसी ने कहा. यह बयान एक मुस्लिम उम्मीदवार द्वारा वीडियो में AIMIM के समर्थन का दावा करने के संदर्भ में था.

हालांकि ओवैसी ने इसे खुलकर घोषित नहीं किया, लेकिन वे कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव के समर्थन में बात कर रहे हैं, जो कभी AIMIM के उम्मीदवार रह चुके हैं. 2014 में AIMIM के यादव दूसरे स्थान पर आए थे, जबकि BRS के मगंती गोपीनाथ जीते थे.

पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, “मैं जुबली हिल्स की जनता से अपील करता हूं, जिन्होंने पिछले 10 सालों से BRS का समर्थन किया, कि वे युवा नवीन को चुनें ताकि विकास हो सके.”

2018 के चुनावों में, जब AIMIM ने जुबली हिल्स से चुनाव नहीं लड़ा, जो मध्य हैदराबाद का एक क्षेत्र है जहां एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं, यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे. मगोंटी फिर जीते. BRS नेता ने 2023 में हैट्रिक पूरी की. हालांकि यादव ने उस साल चुनाव नहीं लड़ा.

यादव ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया और बाद में ओवैसी से मुलाकात की.

ओवैसी ने तब पत्रकारों से कहा कि उन्होंने यादव को सलाह दी है कि वे सभी समुदायों के लोगों तक पहुंचें, जो मिलकर जुबली हिल्स के 3.98 लाख मतदाताओं का हिस्सा हैं.

हाल ही की एक जनसभा में AIMIM प्रमुख ने कहा कि इस क्षेत्र में BRS के दो कार्यकालों के बावजूद बहुत कम विकास या नागरिक सुविधाओं में सुधार हुआ है. उन्होंने तब मतदाताओं से “अच्छा निर्णय लेने और एक युवा और स्थानीय उम्मीदवार को समर्थन देने” की अपील की थी.

इस बार BRS ने मगोंटी की पत्नी सुनीता को मैदान में उतारा है. बीजेपी के उम्मीदवार लंकाला दीपक रेड्डी हैं, जो 2023 के चुनावों में तीसरे स्थान पर रहे थे.

इस बीच, BRS नेताओं का कहना है कि AIMIM का बिहार और तेलंगाना में अलग-अलग रुख जनता को भ्रमित कर रहा है.

BRS विधायक के.पी. विवेकानंद ने कहा, “मतदाता AIMIM की चुनावी रणनीति और विचारधारा को लेकर उलझन में हैं, क्योंकि पार्टी बिहार में उम्मीदवार उतारकर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद कर रही है, जबकि जुबली हिल्स में चुनाव न लड़कर कांग्रेस का समर्थन कर रही है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारतीय यूनिवर्सिटी यौन अपराध के मामलों में एक ही रवैया अपनाती हैं—सच छुपाना और पीड़ित को दोष देना


 

share & View comments