scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर मनमोहन सिंह को बुलाएगा, मोदी को नहीं

पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर मनमोहन सिंह को बुलाएगा, मोदी को नहीं

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार सिंह को एक औपचारिक निमंत्रण भेजेगी और वह इस दौरान सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.

Text Size:

इस्लामाबाद : करतारपुर कॉरिडोर के नवंबर में होने वाले संयुक्त उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को बुलाया जाएगा या नहीं इस अटकल के बीच सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा है कि उनकी सरकार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निमंत्रण देगी, प्रधानमंत्री मोदी को नहीं. कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होना है.

कुरैशी ने कहा है कि वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए एक औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे. वह इस दौरान सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.

कुरैशी ने कहा सिंह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इमरान सरकार जल्दी ही एक औपचारिक निमंत्रण उन्हें भेजेगी.

उन्होंने कहा, ‘हम करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण का विस्तार कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भेजना चाहेंगे. वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हम उन्हें एक औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे.’

यह घोषणा इस अटकलबाजी के बीच हुई है कि इस्मलामाबाद करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के जरिए कश्मीर पर मोदी सरकार के हालिया फैसले को लेकर पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए कर रहा है.

बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांट दिया था. इसको लेकर पाकिस्तान अलग-अलग मंचों पर भारत का विरोध कर रहा है.

 

share & View comments