बीड, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र कारागृह विभाग ने बुधवार को बीड जिला जेल अधीक्षक पेत्रुस गायकवाड़ को जबरन धर्मांतरण और कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से नागपुर स्थानांतरित कर दिया।
हाल ही में भारतीय जनता पाटी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर ने गायकवाड़ पर जेल के कैदियों को भोजन-पानी न देकर और उनके साथ मारपीट कर धर्मांतरण के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि गायकवाड़ ने राष्ट्रीय प्रतीकों की तस्वीरें हटा दीं और दीवार पर बाइबिल की आयतें लिख दीं।
राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर गायकवाड़ का तबादला कर दिया और उन्हें नागपुर केंद्रीय कारागार का उपाधीक्षक बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है।
गायकवाड़ को इससे पहले उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव के एक कारागृह में अनुसूचित जाति समुदाय के एक कैदी की मौत के सिलसिले में विवाद का सामना करना पड़ा था।
भाषा सुमित अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
