बीजिंग, 14 अक्टूबर (भाषा) चीन कथित तौर पर चौथे विमानवाहक पोत का निर्माण कर रहा है और साथ ही समुद्री परीक्षण पूरा होने के बाद ‘फुजियान’ नामक तीसरे विमानवाहक पोत को सेवा में शामिल करने की तैयारी में है।
हांगकांग आधारित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने मंगलवार को विमानवाहक पोत के उपग्रह से लिए गए चित्र पोस्ट करते हुए कहा कि चौथे विमानवाहक पोत का निर्माण कार्य लियाओनिंग प्रांत के डालियान स्थित एक शिपयार्ड में प्रगति पर है।
चीनी सैन्य प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने पिछले महीने कहा था कि तीसरा विमानवाहक पोत ‘फुजियान’ जल्द ही नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा।
चीन के तीनों ही विमानवाहक पोत पारंपरिक ऊर्जा से संचालित हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि, चौथा विमानवाहक पोत परमाणु प्रणोदन द्वारा संचालित हो सकता है, जिससे इसकी क्षमता और वैश्विक पहुंच बढ़ेगी तथा उन्नत प्रणालियों के संचालन के लिए काफी अधिक शक्ति मिलेगी।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
