scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमरिपोर्टलखनऊ की महिला ने मोरिंगा खेती से महिला किसानों को बनाया आत्मनिर्भर और सशक्त

लखनऊ की महिला ने मोरिंगा खेती से महिला किसानों को बनाया आत्मनिर्भर और सशक्त

डॉक्टर कामिनी सिंह ने एफपीओ के माध्यम से महिला किसानों को जोड़कर मोरिंगा उत्पादों की टीम बनाई.

Text Size:

नई दिल्ली: लखनऊ की डॉक्टर कामिनी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का अनूठा प्रयास किया. उन्होंने एफपीओ के जरिए एक हजार से अधिक महिलाओं को जोड़कर ‘मोरिंगा आर्मी’ बनाई. महिलाओं को मोरिंगा की खेती और वैल्यू एडिशन के लिए प्रशिक्षित किया गया और बाजार तक पहुंच दिलाई गई.

एफपीओ की अधिकांश सदस्य महिलाएं मोरिंगा की खेती, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम कर रही हैं।

आज ये महिलाएं डेढ़ दर्जन से अधिक उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिनमें मोरिंगा पाउडर, टैबलेट, चाय, साबुन, सीड ऑयल, बिस्कुट और मोरिंगा लड्डू शामिल हैं. उत्पादों की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों पर हो रही है.

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के तहत प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की गई. इससे स्थानीय रोजगार सृजन हुआ और ग्रामीण महिलाओं की आमदनी कई गुना बढ़ी. टीम अब अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है.

share & View comments