scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ के CM साय विष्णु देव साय ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था सुधार पर जोर दिया

छत्तीसगढ़ के CM साय विष्णु देव साय ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था सुधार पर जोर दिया

मुख्यमंत्री साय ने अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध रोकथाम और नशा मुक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों में डर और आम नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हो. उन्होंने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की समान भूमिका पर बल दिया.

मुख्यमंत्री ने सड़कों पर अव्यवस्था, हत्या और चाकूबाजी पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने, गौ-तस्करी और धर्मांतरण मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने नशाखोरी और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाने और युवाओं में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया.

साइबर अपराध रोकने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और हेल्पलाइन प्रचार पर भी बल दिया. सड़क सुरक्षा सुधार, ब्लैक स्पॉट पहचान, रात के समय लाउडस्पीकर पर रोक और आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने पारदर्शी प्रशासन, टीम भावना और जवाबदेही को विकसित छत्तीसगढ़ की नींव बताया.


यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के साजिश मामले की सुनवाई क्यों फंसी है—500 तारीखें, 160 स्थगन और गिनती अभी जारी है


 

share & View comments