scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अमरावती में नए सीआरडीए भवन का उद्घाटन किया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अमरावती में नए सीआरडीए भवन का उद्घाटन किया

Text Size:

अमरावती, 13 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को यहां राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अमरावती की ग्रीनफील्ड राजधानी परियोजना के लिए भूमि पूलिंग योजना में भाग लेने वाले किसान भी मौजूद थे।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नगर प्रशासन विभाग के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया। भवन का उद्घाटन सुबह 9:54 बजे किया गया।’’

यह नया भवन राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए), अमरावती विकास निगम लिमिटेड (एडीसीएल) और नगर प्रशासन विभाग की सभी शाखाओं का कार्यालय होगा। यह अमरावती में दोबारा शुरू हुए निर्माण कार्यों के बाद उद्घाटन की जाने वाली पहली इमारत है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments