scorecardresearch
Saturday, 11 October, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से सात करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, नौ लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से सात करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, नौ लोग गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में छह अलग-अलग अभियानों में कुल मिलाकर सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन और अन्य मादक पदार्थ जब्त किये तथा नाइजीरिया के एक नागरिक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), कुर्ला, मझगांव, गोवंडी, बोरीवली और वकोला इलाकों में मादक पदार्थ रोधी इकाई द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान का हिस्सा थी।

उन्होंने बताया कि पहले मामले में सांताक्रूज़ इलाके के वकोला में 5.23 करोड़ रुपये मूल्य की 525 ग्राम कोकीन बरामद होने के बाद नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि कुर्ला, मझगांव, गोवंडी और बोरीवली इलाकों में अलग-अलग अभियानों में इकाई ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 54.65 लाख रुपये मूल्य की 211 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की।

मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ की घाटकोपर इकाई ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.24 करोड़ रुपये मूल्य की नाइट्राजेपाम दवा की गोलियां जब्त कीं।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments