गुमला, 11 अक्टूबर (भाषा) झारखंड पुलिस ने मणिपुर से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गुमला के अंबेडकर नगर निवासी अमरुद्दीन खान द्वारा गुमला थाने में 12 सितंबर को साइबर धोखाधड़ी के जरिये उनके बैंक खाते से 8.45 लाख रुपये निकाले जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुमला के उपमंडल पुलिस अधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित के दो बैंक खातों से कुल 10.75 लाख रुपये अंतरित किए गए थे। बाद में जांच में पता चला कि कथित बैंक खाते का खाताधारक मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के लामलाई थाना अंतर्गत खरसन माखा लेकई निवासी लुकराम दिनेश मैताई है।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मणिपुर गई और लेन-देन की पुष्टि की। यादव ने कहा कि इसके बाद आरोपी खाताधारक से पूछताछ की गई और इस दौरान उसने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसने 11 सितंबर को आठ लाख रुपये निकाले थे।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और इंफाल की अदालत से ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद उसे 11 अक्टूबर को गुमला लाया गया। वह फिलहाल जेल में है।
यादव ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से तीन एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक, दो मोबाइल फोन और कई बैंकों की चेकबुक बरामद की हैं।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.