scorecardresearch
Saturday, 11 October, 2025
होमदेशसोनिया गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी को लिखा पत्र, विपक्ष ने भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ाया

सोनिया गांधी ने IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी को लिखा पत्र, विपक्ष ने भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ाया

गांधी ने अपने पत्र में लिखा, ‘वाई पूरन कुमार का निधन हमें याद दिलाता है कि आज भी ईमानदारी और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित अधिकारी सत्ता में बैठे लोगों से अन्यायपूर्ण चुनौतियों का सामना करते हैं.’

Text Size:

गुरुग्राम: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आईएएस पत्नी को एक भावनात्मक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नौकरशाही के भीतर व्याप्त “पक्षपाती और पूर्वाग्रही” रवैये की निंदा की है—जिसे कथित तौर पर अधिकारी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का कारण बताया गया है.

7 अक्टूबर को 52-वर्षीय दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने कुछ सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा जाति को लेकर की गई अपमान, उत्पीड़न और भेदभाव तथा राज्य के डीजीपी द्वारा झूठे मामले में फंसाने की कथित कोशिश का ज़िक्र करते हुए आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से विपक्ष हरियाणा की नायब सैनी सरकार पर दबाव बना रहा है, ताकि भाजपा को दलित-विरोधी के रूप में पेश किया जा सके.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय और हरियाणा स्तर पर भाजपा सरकार को एक दलित अधिकारी को न्याय न दिला पाने के लिए घेरा है.

आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार को भेजे गए ईमेल में (जिसकी तारीख 10 अक्टूबर है और जिसे दिप्रिंट ने देखा है), सोनिया गांधी ने उनके पति की मौत को “चौंकाने वाली और गहराई से दुखद” बताया है. अमनीत वर्तमान में सिविल एविएशन और फ्यूचर कोऑपरेशन विभागों में आयुक्त और सचिव के पद पर तैनात हैं.

सोनिया गांधी ने लिखा, “आपके पति, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के असमय और दुखद निधन की खबर बेहद दुखद और गहराई से व्यथित करने वाली है. इस अपार शोक की घड़ी में, मैं आपको और आपके पूरे परिवार को अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, “वाई. पूरन कुमार का निधन हमें याद दिलाता है कि आज भी ईमानदारी और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित अधिकारी सत्ता में बैठे लोगों से अन्यायपूर्ण चुनौतियों का सामना करते हैं. न्याय के लिए उनका संघर्ष याद रखा जाएगा और मैं, देश के लाखों नागरिकों के साथ, इस सच्चाई और न्याय की राह में आपके साथ खड़ी हूं। इस कठिन समय में भगवान आपको शक्ति, साहस और संबल दें.”

सोनिया गांधी ने इस पत्र की प्रति शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ‘Sonia Gandhi Commentary’ हैंडल से साझा की.

राष्ट्रपति के ‘मेरीटोरियस सर्विस’ मेडल से सम्मानित 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 11 के अपने घर के बेसमेंट में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली.

वह इस समय रोहतक के सुनारिया में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के पद पर तैनात थे.

उनकी जेब और लैपटॉप से मिले आठ पन्नों के सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों (जिनमें से कुछ अब रिटायर हो चुके हैं) द्वारा की गई लगातार संस्थागत अपमान, मानसिक उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव की पूरी कहानी लिखी थी.

सुसाइड नोट में हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम भी साफ तौर पर लिखा गया है. नोट के मुताबिक, कपूर उन पर भ्रष्टाचार के झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को इस्तेमाल करते हुए उनके पूर्व गनमैन को गिरफ्तार कराया. यह गिरफ्तारी एक शराब ठेकेदार की शिकायत पर हुई, जिसने आरोप लगाया था कि गनमैन ने कुमार की तरफ से उससे 2.5 लाख रुपये की मांग की थी.

चंडीगढ़ पुलिस ने अमनीत पी. कुमार (कुमार की पत्नी) की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन डीजीपी को हटाने और डीजीपी व रोहतक एसपी की गिरफ्तारी की उनकी मांग अब तक नहीं मानी गई है.

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अमनीत के चंडीगढ़ स्थित घर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को समर्थन का आश्वासन दिया.

दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज चंडीगढ़ में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई. पूरण कुमार के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. न्याय की इस लड़ाई में हम परिवार के साथ खड़े हैं. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. @INCUdaiBhan जी, सांसद @VarunMullana जी, विधायक @NirmalSMohra जी, विधायक गीता भुक्कल जी, विधायक @shakuntlakhatak जी, विधायक नरेश सेलवाल जी, विधायक रामकरण कला जी, विधायक देवेंद्र हंस जी, विधायक @poojamullana जी, एआईसीसी सचिव और बावनी खेड़ा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी @Narwal_inc जी, पूर्व सीपीएस राजकुमार वाल्मीकि जी, पूर्व विधायक लहरी सिंह जी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन @ManojBagri_INC जी समेत कई लोग शामिल रहे.”

इसके पहले, कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, हरियाणा सीएलपी नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, एआईसीसी महासचिव कुमारी सेल्जा और रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए संदेश पोस्ट किए थे. वहीं, अंबाला सांसद वरुण चौधरी ने चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: IPS अधिकारी की आत्महत्या से प्रशासन में सनसनी, जांच प्रभावित कर सकने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग


 

share & View comments