गुवाहाटी, 11 अक्टूबर (भाषा) सिंगापुर में गत माह समुद्र में तैराकी के दौरान हुई गायक जुबिन गर्ग की मौत से संबंधित जानकारियों को लेकर किए गए अनुरोध पर अभी तक सिंगापुर के अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गायक-संगीतकार की मौत की जांच कर रहे राज्य पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने गर्ग के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद सिंगापुर में रह रहे असम के निवासियों को सीआईडी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी बार समन जारी किया है।
सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक (एसडीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘ सिंगापुर के साथ आपसी कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत मामले में मदद मांगी गई है। हमने उनसे हमारे लिए आवश्यक सहायता के लिए लिखा है, इसमें सीसीटीवी फुटेज आदि शामिल है। यह अनुरोध गृह मंत्रालय के माध्यम से वहां के अधिकारियों को भेजा गया है।’
उन्होंने कहा कि यहां जांच शुरू होने के तुरंत बाद अनुरोध भेजा गया था।
गुप्ता ने कहा, ‘सिंगापुर में, अटॉर्नी जनरल का कार्यालय इस मामले की केंद्रीय नोडल एजेंसी है। उन्हें हमारा अनुरोध प्राप्त हुआ है। इस पर वह विचार कर रहे हैं और वे हमें सूचित करेंगे।’
गुप्ता जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच के लिए गठित 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख हैं।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उचित मंजूरी के बगैर असम पुलिस की कोई टीम सिंगापुर नहीं जा सकती है और वह वहां से जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए कानूनी तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं।
गुप्ता ने दावा किया कि सिंगापुर के अधिकारियों से अभी तक जानकारी नहीं मिली है। इसके बावजूद यहां जांच में किसी भी तरह की बाधा नहीं आई है।
अधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में सिंगापुर में रह रहे, असम के 11 निवासियों को एसआईटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी बार समन जारी किया गया है। ये सभी 19 सितंबर को घटना के समय नौका में मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इन लोगों में से केवल एक ही पहले समन में निर्धारित समय सीमा के भीतर उपस्थित हुआ जबकि सीआईडी ने शेष को संशोधित समय सीमा के साथ दूसरा समन भेजा।
गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें एसआईटी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराने होंगे।
गर्ग के शव की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विसरा रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘जीएमसीएच की एक विशेषज्ञ टीम इसकी जांच करेगी और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करेगी फिर हम इसे अदालत को सौंपेंगे और इसकी एक प्रति परिवार को भी देंगे।’
सिंगापुर में 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय 52 वर्षीय दिग्गज गायक की मौत हो गयी थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने के लिए विदेश दौरे पर थे।
इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकनु महंत, गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी, गायक अमृतप्रभा महंत और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य शामिल हैं।
भाषा
प्रचेता पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.