डिब्रूगढ़: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में जनसांख्यिकीय बदलाव हो चुका है और आगामी जनगणना रिपोर्ट में मिया मुस्लिम आबादी 2011 की लगभग 34% से बढ़कर 38% दिखाई देगी.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “जब असम में जनगणना होगी और रिपोर्ट प्रकाशित होगी, तब मिया मुस्लिम आबादी 38% तक पहुँच जाएगी. यह उनकी आबादी को असम में सबसे बड़ी समुदाय बनाएगी.”
सीएम सरमा ने राज्य की मूल आबादी की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि सरकार आगामी विधानसभा सत्र में दो महत्वपूर्ण बिल लाने वाली है, जो ‘जाती, माटी और भेती’ (जाति, भूमि और बुनियाद) की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने कहा, “अगर हमने पिछले 30 वर्षों में वही प्रयास किया होता जो हमने पिछले 5 वर्षों में किया है, तो आज इस संकट का सामना नहीं करना पड़ता. अब यह लड़ाई शुरू हो गई है और हमें इसे अपने लक्षित उद्देश्य की ओर ले जाना है. अगले 10 वर्षों तक इस लड़ाई को जारी रखना होगा.”
2011 की जनगणना के अनुसार, असम में मुस्लिम आबादी राज्य की कुल आबादी का 34.22 प्रतिशत थी.
सीएम सरमा ने “मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान” कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ की महिलाओं से मुलाकात की और 14,000 से अधिक महिलाओं को 10,000 रुपये का बीज निधि प्रदान किया.
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “डिब्रूगढ़ की हमारी महिला उद्यमियों से मिलें जो अपने व्यावसायिक विचारों के प्रति प्रेरित और उत्साही हैं. आज हमने 14,000 से अधिक महिलाओं को 10,000 रुपये के MMUA बीज निधि के माध्यम से अपने विचारों को सफल व्यवसाय में बदलने का अवसर दिया. और यह तो सिर्फ शुरुआत है; आगे और समर्थन मिलेगा.”
Meet our women entrepreneurs from Dibrugarh- motivated and passionate about their business ideas.
Today we empowered over 14,000 of them to grow their ideas into successful ventures through the #MMUA seed fund of ₹10,000 and this is just the beginning; more support will follow. pic.twitter.com/EiuofQebpr
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 10, 2025