(तस्वीरों के साथ)
श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा)जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कोकेरनाग इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों ने दो लापता सैनिकों को ढूंढने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान इन सैनिकों से संपर्क टूट गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की जानकारी मिलने पर दो दिन पहले कोकरनाग के अहलान गडोले इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि विशिष्ट पैरा इकाई के सदस्य दो सैनिक लापता हो गए क्योंकि उनसे संचार संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है।
अहलान गडोले कश्मीर में आतंकवाद के नये केंद्र के रूप में उभरा है, क्योंकि इस क्षेत्र में अगस्त, 2024 और सितंबर, 2023 में दो बड़ी मुठभेड़ हुई थीं।
पिछले वर्ष आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो सैनिक सहित तीन लोगों की जान गई थी, जबकि घने जंगलों में आतंकवादियों का पीछा करते हुए दो सैन्य अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.