जोधपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जोधपुर जेल में अपने पति से मुलाकात की।
लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के मामले में हिरासत में लिये जाने के बाद से जलवायु कार्यकर्ता वांगचुक राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं।
अंगमो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि मंगलवार को वकील रीतम खरे के साथ उन्होंने वांगचुक से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि वांगचुक की कानूनी टीम ने हिरासत आदेश प्राप्त कर लिया है, जिसे अदालत में चुनौती दी जाएगी।
अंगमो ने पोस्ट में लिखा, ‘‘उनका (वांगचुक का) हौसला अडिग है। उनकी प्रतिबद्धता दृढ़ है! उन्होंने सभी के समर्थन और एकजुटता के लिए हार्दिक आभार जताया है।’’
दस्तावेज में वांगचुक के खिलाफ आरोपों और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लागू करने के कारणों का उल्लेख है।
वांगचुक के भाई त्सेतन दोरजे ने भी शनिवार को वकील मुस्तफा हाजी के साथ जेल में उनसे मुलाकात की थी।
अंगमो ने अपने पति की रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई 14 अक्टूबर को निर्धारित है।
वांगचुक को लद्दाख को राज्य का दर्जा दिये जाने और इसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़पों के बाद एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था।
भाषा
शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.