नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई पर हमले की कोशिश और दलितों के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर बुधवार को ‘आई लव आंबेडकर’ मार्च निकाला।
इस मार्च की अगुवाई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने की।
‘आई लव आंबेडकर’ मार्च की शुरुवात बाबरपुर (उत्तर पूर्वी दिल्ली) इलाके के मौजपुर चौक से हुई जिसके बाद समापन इटा चौक पर हुआ।
युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर चिब ने कहा, ‘‘देश के संविधान और इंसानियत पर लगातार हमला हो रहा है, वह भी एक बार नहीं, बार-बार, जब से भाजपा सत्ता में आई है।’’
उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पिछले 100 वर्षों में नफरत के जो बीज बोए थे, उन्हें पानी देकर पौधे बनाने का काम भाजपा कर रही है।
उनका कहना था, ‘‘प्रधान न्यायाधीश पर हमला और रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या ये हमारे संविधान और मानवता दोनों पर कलंक है।’
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस मानसिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
भाषा हक हक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.