नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) होंडा मोटर कंपनी की गैर-सूचीबद्ध दोपहिया वाहन इकाई होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का वित्त वर्ष 2024-25 में एकीकृत शुद्ध लाभ 37.77 प्रतिशत बढ़कर 3,726.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले पांच साल का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2,705.15 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी परिचालन आय 39,237.6 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 31,945.06 करोड़ रुपये थी।
टोफ्लर के आंकड़ों के अनुसार, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का वित्त वर्ष 2024-25 में एकीकृत शुद्ध लाभ कंपनी द्वारा पिछले पांच वर्षों में दर्ज किया गया सबसे अधिक लाभ था।
एचएमएसआई ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,851.46 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2021- 22 में 1,002.5 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 152.4 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
