scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशपासवान ने अपना जीवन समाज के वंचित, शोषित वर्गों के लिए समर्पित कर दिया: शाह

पासवान ने अपना जीवन समाज के वंचित, शोषित वर्गों के लिए समर्पित कर दिया: शाह

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि रामविलास पासवान ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के लिए समर्पित कर दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शाह ने कहा कि पासवान ने छात्र जीवन से ही वंचितों के अधिकारों की वकालत की।

उन्होंने कहा, ‘‘रामविलास जी का करुणामय व्यक्तित्व और जनसेवा का संकल्प हम सभी की स्मृतियों में सदैव बना रहेगा। रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

नौ बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे पासवान पहली बार 1977 में आपातकाल विरोधी लहर में हाजीपुर से सांसद बने थे।

एक दलित होने के नाते, उन्होंने जल्द ही खुद को बिहार की राजनीति के एक स्तंभ के रूप में स्थापित कर लिया। उन्होंने 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की।

पासवान के पुत्र और लोकसभा सदस्य चिराग पासवान अब भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं और बिहार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।

रामविलास पासवान का 8 अक्टूबर, 2020 को निधन हो गया था।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments