scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअंडमान में दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक संबंधी परामर्श जारी

अंडमान में दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक संबंधी परामर्श जारी

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, आठ अक्टूबर (भाषा) अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक संबंधी एक परामर्श जारी किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) द्वारा जारी परामर्श के अनुसार दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवाएं देने की न तो सलाह दी जाएगी और न ही दवा पर्ची पर ऐसी कोई दवा लिखकर दी जाएगी।

डीजीएचएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ये दवाएं आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं हैं और बड़े बच्चों के लिए इनका उपयोग सावधानीपूर्वक नैदानिक ​​मूल्यांकन एवं कड़ी निगरानी के बाद किया जाना चाहिए। उचित खुराक और कई दवाओं के संयोजन से परहेज का सख्ती से पालन आवश्यक है।’’

डीजीएचएस द्वारा जारी निर्देशों के संदर्भ में मंगलवार को दक्षिण अंडमान के उपायुक्त अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसके बाद अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा बच्चों के लिए दवा का उपयोग तत्काल बंद करने के लिए एक परिपत्र जारी किया गया।

शर्मा ने सभी संबंधित हितधारकों से बच्चों में कफ सिरप के तर्कसंगत उपयोग के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श की समीक्षा करने और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

डीजीएचएस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बैठक नियामक सतर्कता को मजबूत करने और विशेष रूप से बच्चों के बीच कफ सिरप के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग, दवा नियंत्रण इकाइयों, चिकित्सा अधिकारियों, दवा कंपनियों, निजी क्लीनिकों और निजी केमिस्ट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।’’

सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ खुदरा दवा विक्रेताओं के बीच कफ सिरप की वर्तमान उपलब्धता और वितरण का आकलन करने के लिए एक विस्तृत समीक्षा की गई।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments