scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बिजली संयंत्र में लिफ्ट गिरने से चार श्रमिकों की मौत, छह घायल

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बिजली संयंत्र में लिफ्ट गिरने से चार श्रमिकों की मौत, छह घायल

Text Size:

सक्ती (छत्तीसगढ़), आठ अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बिजली संयंत्र में लिफ्ट के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली संयंत्र में हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के अंदर 10 श्रमिक थे और अपने नियमित काम के बाद नीचे उतर रहे थे। लिफ्ट अचानक गिर गई और सभी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई।

शर्मा ने बताया कि छह अन्य का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट की क्षमता लगभग 2000 किलोग्राम है और इसका रखरखाव कार्य हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा संजीव वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments