scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशरायबरेली में दलित की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार और गिरफ्तार

रायबरेली में दलित की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार और गिरफ्तार

Text Size:

रायबरेली (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) रायबरेली जिले के ऊंचाहार इलाके में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने घटना को जातिगत रंग देने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपियों को पीड़ित की जाति के बारे में जानकारी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर की देर रात को 40 वर्षीय दलित व्यक्ति हरिओम वाल्मीकि की ग्रामीणों ने कथित तौर पर चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। यह घटना जमुनापुर गांव में हुई। स्थानीय लोगों ने चोरी के शक में फतेहपुर निवासी हरिओम पर लाठी, डंडों और बेल्ट से हमला किया।

यह घटना ऐसे समय में हुई जब गांव में इस तरह की अफवाहें थीं कि एक गिरोह चोरी के इरादे से घरों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

एसपी ने कहा, ‘‘हरिओम मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था और अपनी बात नहीं बता पा रहा था। ग्रामीणों ने मान लिया कि वह चोरी करने आया है और उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अगली सुबह पुलिस को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें पायी गयी हैं।’’

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हुई यह घटना तब सुर्खियों में आई जब कांग्रेस ने मंगलवार को इस हत्या की निंदा करते हुए इसे मानवता और संविधान की हत्या करार दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक संयुक्त बयान में आरोप लगाया कि भीड़ के हाथों हत्या, बुलडोजर अन्याय और भीड़तंत्र वर्तमान समय की भयावह पहचान बन गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद पांच आरोपियों वैभव सिंह, विजय कुमार, सहदेव पासी, विजय मौर्य और सुरेश कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके द्वारा पुलिस को दिए गए बयान और घटना के सीसीटीवी फुटेज तथा ग्रामीणों की निशानदेही पर मंगलवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पकड़े गए चार लोगों में घटना का तमाशबीन रहा शिव प्रसाद अग्रहरि, मुख्य आरोपी शिवम को शरण देने वाला एक रिश्तेदार और दो अन्य लोग शामिल हैं। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

सिंह ने बताया कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 10 से 15 और संदिग्धों की पहचान की है और जल्द और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

एसपी ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने घटना को जातिगत रंग देने की कोशिशों के खिलाफ भी चेतावनी दी।

सिंह ने कहा, ‘‘पीड़ित ग्रामीणों के लिए अज्ञात था और इसमें शामिल लोग विभिन्न समुदायों से हैं। पुलिस गलत सूचना फैलाने या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’’

उन्होंने बताया कि मृतक हरिओम फतेहपुर का रहने वाला था। रायबरेली पुलिस की कई टीम फतेहपुर पुलिस के साथ भी समन्वय कर रही है और उन संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है जिनके दूसरे राज्यों में भाग जाने की आशंका है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को फतेहपुर में हरिओम के परिवार से मुलाकात की और दावा किया कि जब पीड़ित ने राहुल गांधी का नाम लिया तो उसकी पिटाई की गई।

राय ने बताया कि आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ‘जंगल राज’ कायम है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने हरिओम के भाई से फोन पर बात करके उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

भाषा सं सलीम सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments