scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशभारत को अखंड रखने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना ज़रूरी: गहलोत

भारत को अखंड रखने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना ज़रूरी: गहलोत

Text Size:

कोटा (राजस्थान), सात अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ध्रुवीकरण के मौजूदा माहौल में कांग्रेस को और मज़बूत होने की ज़रूरत है क्योंकि यही एकमात्र पार्टी है जो देश को अखंड रख सकती है।

गहलोत अपने पूर्व सहयोगी भरत सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोटा आए थे। शाम को वह पत्रकारों से बातचीत करने के लिए सर्किट हाउस में कुछ देर रूके थे।

गहलोत ने कहा, ‘‘देशहित में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। खासकर यहां जो हालात बन गए हैं, जिस तरह से ध्रुवीकरण हो रहा है और जिस तरह से तनाव व्याप्त है। ये सभी अच्छे संकेत नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में केवल कांग्रेस ही देश को अखंड रख सकती है और एकता के सूत्र में बांध सकती है।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments