लखनऊ, सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में हुए बस हादसे को लेकर शोक संवेदना प्रकट की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण एक दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में हुई जनहानि से मन अत्यंत दुःखी है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”
हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस के भीषण भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुई।
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
