scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशकौशांबी में बेहोश होकर गिरे पीआरडी जवान की अस्पताल में मौत

कौशांबी में बेहोश होकर गिरे पीआरडी जवान की अस्पताल में मौत

Text Size:

कौशांबी (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को साइकिल से ड्यूटी जाते समय बेहोश होकर गिरे प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के एक जवान की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पश्चिम शरीरा के थाना प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के नागचौरी का पूरा गांव निवासी पीआरडी जवान सुरेंद्र प्रसाद पांडेय (55) सुबह नौ बजे साइकिल से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ड्यूटी पर जा रहा था और जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा बेहोश होकर साइकिल से गिर पड़ा।

उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज कौशांबी में भर्ती कराया जहां आज शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थानाप्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments