ढाका, सात अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश ने 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत से चीन निर्मित 20 जे-10सीई लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बनाई है। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचारपत्र ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’ ने सरकारी दस्तावेज़े के हवाले से अपनी एक खबर में कहा कि इस सौदे में प्रशिक्षण, रखरखाव और अन्य संबंधित खर्च भी शामिल होंगे।
इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश को ये लड़ाकू विमान 2026 और 2027 के दौरान बांग्लादेशी वायु सेना के आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय हवाई रक्षा को मज़बूत करने के लिए मिलेंगे।
इस सौदे पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.