कौशांबी (उत्तर प्रदेश), सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी में छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकली खाद, कच्चा माल और निर्माण उपकरण जब्त किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) सुरुचि विश्वकर्मा ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने असद उल्लापुर रोही गांव में एक किराए के गोदाम में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि उप जिला कृषि अधिकारी अनुज कुमार, राजस्व अधिकारियों और कोखराज पुलिस की टीम ने मजदूरों को नकली डीएपी और पोटाश खाद तैयार करने के लिए नमक, रसायन व रंग मिलाते हुए पाया।
विश्वकर्मा ने कहा, ‘छापेमारी के दौरान, टीम ने लगभग तीन क्विंटल नमक, रसायन, रंग, नए डीएपी उर्वरक के बोरे और 60 से अधिक नकली पोटाश खाद के बोरे बरामद किए।’
अधिकारी ने बताया कि उर्वरक का उत्पादन भगवान दास केसरवानी, उनका बेटा नितिन केसरवानी और अन्य लोग कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि मौके से पांच मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है और गोदाम को सील कर दिया गया है। विस्तृत कार्रवाई के लिए कोखराज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.