दार्जिलिंग, सात अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में विनाशकारी भूस्खलन और बाढ़ में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 32 हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं और खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अब तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं और छह लोग अब भी लापता हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम उनका (लापता लोगों का) पता लगाने के लिए चुनौतीपूर्ण इलाकों में चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।’
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में नेपाल और भूटान के दो-दो लोग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर तड़के हुई भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग की पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ और तलहटी में स्थित दुआर क्षेत्र में बाढ़ आ गई।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में दार्जिलिंग के मिरिक, सुखियापोखरी और जोरबंगलो और जलपाईगुड़ी जिले का नागराकाटा शामिल हैं।
दुर्गा पूजा की छुट्टियों में इस क्षेत्र में घूमने आए सैकड़ों पर्यटक अभी भी उन पहाड़ी इलाकों में फंसे हुए हैं, जिनका सम्पर्क अन्य इलाकों से कटा हुआ है, जबकि राष्टीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के नेतृत्व में बचाव दल उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-55 और अन्य प्रमुख मार्गों पर मरम्मत का काम जारी है, हालांकि कई हिस्से अब भी चट्टानों और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हैं।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.