scorecardresearch
Thursday, 13 November, 2025
होमदेशअर्थजगतशेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 137 अंक चढ़ा

Text Size:

मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) प्रमुख बैंकों के शेयरों में खरीदारी आने और घरेलू संस्थागत निवेशकों का समर्थन मिलने से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 137 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 31 अंक की तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 136.63 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 81,926.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 519.44 अंक बढ़कर 82,309.56 अंक पर पहुंच गया था लेकिन ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने से यह अपनी बढ़त काफी हद तक गंवा बैठा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बाद 30.65 अंक यानी 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,108.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू इक्विटी बाजार अनुकूल वैश्विक संकेतों से मजबूती के साथ खुला लेकिन दूसरी तिमाही के नतीजे औसत रहने की संभावना बढ़ने से बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।’

नायर ने कहा कि बाजार अल्पावधि में तीसरी तिमाही में हालात बेहतर होने से संबंधित टिप्पणियों पर नजरें रखेगा।

मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.45 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कंपनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

क्षेत्रवार सूचकांकों में दूरसंचार खंड सर्वाधिक 2.13 प्रतिशत उछल गया जबकि रियल्टी खंड में 1.09 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 0.47 प्रतिशत की तेजी रही। दूसरी तरफ, एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान), जिंस, आईटी और बैंकिंग खंड में गिरावट रही।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘हाल ही में आई तेजी के बाद बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। क्षेत्रवार स्तर पर, मिले-जुले रुझान ने कारोबारियों को आकर्षित किया और रियल्टी, दवा एवं ऊर्जा शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई जबकि एफएमसीजी एवं धातु शेयरों में गिरावट रही।’

शेयर बाजार में तेजी का यह लगातार चौथा दिन रहा। इन चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,659.13 अंक यानी 2.06 प्रतिशत चढ़ चुका है जबकि निफ्टी में 497.2 अंक यानी 2.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।

यूरोप के शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अधिकांश अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 65.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 313.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,036.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

सोमवार को सेंसेक्स 582.95 अंक बढ़कर 81,790.12 अंक और निफ्टी 183.40 अंक चढ़कर 25,077.65 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments