ईटानगर, सात अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने यहां चिम्पू-1 इलाके में एक महिला की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ईटानगर में 23 सितंबर को पावर हाउस के पास चिम्पू-1 में बांस की छत वाले एक किराए के घर के रसोईघर में फर्श के नीचे एक महिला का सड़ा-गला शव मिला।
मृत महिला की उम्र लगभग 55-60 वर्ष थी और वह कई दिनों से लापता थी।
ईटानगर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केंगो दिर्ची ने बताया कि किराए का मकान 63 वर्षीय कमल प्रधान का था, जो शव मिलने के तुरंत बाद लापता हो गया था।
डीएसपी दिर्ची के नेतृत्व में छह अक्टूबर को एक विशेष टीम ने चिम्पू पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज निशांत और अन्य के साथ असम के माजुली पठार में छापा मारा और कमल प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है जबकि महिला की मौत के कारण और फोरेंसिक कड़ियों की पुष्टि के लिए डीएनए, विसरा और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
