नोएडा, सात अक्टूबर (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास बड़े नाले से पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
नोएडा के सेक्टर 63 थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि बाजितपुर गांव के पास स्थित बड़े नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े नाले से शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह व्यक्ति दुर्घटनावश रात के समय नाले में जा गिरा और भरे हुए पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
भाषा सं मनीषा रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
