scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशउप्र : लड़की को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति का सिर और मूंछें मुंडवा दीं गईं

उप्र : लड़की को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति का सिर और मूंछें मुंडवा दीं गईं

Text Size:

बुलंदशहर (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक लड़की को परेशान करने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति का सिर और मूंछें कथित तौर पर मुंडवा दी गईं।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुई। खुर्जा देहात के एक गाँव का निवासी आरोपी, पास के एक गाँव की लड़की को ट्यूशन जाते समय कथित तौर पर परेशान करता था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को जब उसने लड़की को परेशान करने की कोशिश की, तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा, उसका सिर और मूंछें मुंडवा दीं तथा इस कृत्य का वीडियो भी बनाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति का सिर और मूंछें मुंडवाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उस पर एक नाबालिग लड़की को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। कथित उत्पीड़न और सार्वजनिक अपमान, दोनों घटनाओं की जाँच की जा रही है।’

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments