गंगटोक, छह अक्टूबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य से संबंधित ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, तमांग ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए ‘‘बहुत बड़ा सौभाग्य’’ था और सिक्किम के लोगों की ओर से, उनके ‘‘दूरदर्शी नेतृत्व’’ के लिए ‘‘हार्दिक आभार’’ व्यक्त करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दृढ़ समर्थन ने सिक्किम को एक जीवंत और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के प्रयासों को लगातार प्रेरित किया है।’’
बैठक के दौरान, तमांग ने जीएसटी के दूसरे संस्करण की हालिया शुरूआत पर भी मोदी को बधाई दी और इसे एक ‘‘परिवर्तनकारी सुधार’’ बताया जो व्यापार को आसान बनाएगा, छोटे और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाएगा, सहकारी संघवाद को बढ़ावा देगा और नागरिकों पर कर का बोझ कम करेगा।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2025 में राज्य के गठन की स्वर्ण जयंती के दौरान सिक्किम आने का निमंत्रण स्वीकार किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह यात्रा रद्द कर दी गई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यात्रा रद्द करनी पड़ी, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन भरे संदेश ने सिक्किम के हर निवासी के दिल को गर्व से भर दिया।’’ उन्होंने नवंबर में राज्य का दौरा करने के लिए मोदी को फिर से निमंत्रण दिया।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
