scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशसीबीआई ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) सीबीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बनकर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम समेत विभिन्न संस्थानों से कथित तौर पर लाभ लेने के आरोप में दिल्ली के एक निवासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएमओ के एक सहायक निदेशक की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें आरोपी द्वारा लाभ लेने के तीन मामलों का हवाला दिया गया था।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने राजेंद्र नगर के निवासी पी रामा राव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, छद्म नाम से धोखाधड़ी और जालसाजी आदि आरोपों में मामला दर्ज किया।

शिकायत के अनुसार, राव ने खुद को पीएमओ का संयुक्त सचिव बताकर सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे में एमबीए प्रोग्राम में किसी का दाखिला कराने के संबंध में विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर को फोन किया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि राव ने पीएमओ में उप सचिव बताकर कथित आधिकारिक ‘लेटर हेड’ पर एक मई को आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर 10 मई को भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के ‘सुप्रभातम दर्शन’ के लिए व्यवस्था करने और तिरुमला में तीन एसी डबल बेड वाले कमरों में 10 लोगों के रहने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि पीएमओ ने सीबीआई से पुष्टि की है कि पी रामा राव नाम का कोई भी अधिकारी उनके कार्यालय में कार्यरत नहीं है।

एक अन्य मामले में, सी. श्रीधर ने खुद को प्रधानमंत्री का संयुक्त सचिव बताते हुए मैसूरु के तहसीलदार को पत्र लिखकर उत्तानहल्ली गांव की सड़क पर सहारा प्राइम सिटी लिमिटेड की 1,023 एकड़ जमीन के रिकॉर्ड मांगे, जिसका मूल्य कथित तौर पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक है। इस जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments