जमशेदपुर, छह अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्य में व्याप्त ‘जंगल राज’ के खिलाफ लोगों से एकजुट होने की सोमवार को अपील की और कहा कि यहां (राज्य में) लोगों को व्यवस्था पर सवाल उठाने के लिए ‘‘झूठे मामलों में फंसाया’’ जाता है।
सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जोर देकर कहा कि झारखंड में झूठे मामलों का एक नया चलन देखने को मिला है।
सरायकेला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘अगर आप कोई सवाल उठाते हैं, न्याय की मांग करते हैं, धरना देते हैं या अपने मौलिक अधिकारों के लिए लड़ते हैं, तो आपको झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘और अगर आपको मुकदमों से डर नहीं है, तथा अगर सरकार आपकी आवाज से डरती है, तो सूर्या हांसदा की तरह आपको भी फर्जी मुठभेड़ के जरिये ‘खामोश’ कर दिया जाएगा।’’
गोड्डा जिले में कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में आदिवासी नेता हांसदा की मौत हो गई थी।
सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड के लोगों को राज्य में व्याप्त इस ‘जंगल राज’ के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।’’
भाषा सुरेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
