पटना, छह अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के ‘कुशासन’ का अंत शुरू हो गया है और अब राज्य बदलाव के लिए तैयार है।
राजेश राम ने निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद कहा, “पिछले 20 वर्ष से बिहार ने अंधकार, भय और भ्रष्टाचार का बोझ झेला है। अब जनता जवाबदेही की शुरुआत करेगी और भ्रष्टाचार तथा घोटालों का अंत करेगी, जिन्होंने बिहार की रीढ़ तोड़ दी।”
उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2024 की रिपोर्ट ने उजागर किया कि 70,877 करोड़ की राशि का कोई हिसाब नहीं है और 49,649 योजनाएं बिना उपयोग प्रमाणपत्र के पड़ी रहीं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्ष में 3.59 लाख करोड़ का बजट खर्च ही नहीं किया जबकि बच्चों की शिक्षा, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, कृषि और शहरी विकास जैसे क्षेत्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।
राजेश ने आरोप लगाया, “भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार को लूट का ‘एटीएम’ बना दिया, जहां गरीबों के हक का पैसा अफसरों और माफियाओं के खातों में गया।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि अपराध और अराजकता ने ‘सुशासन’ के दावे की पोल खोल दी है।
उन्होंने कहा, “एनसीआरबी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में प्रतिदिन औसतन 16 हत्याएं और 20 से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं दर्ज होती हैं। 2025 के पहले छह महीनों में ही 1,376 हत्याएं हुईं।”
राजेश राम ने कहा, “यह डबल इंजन नहीं, ‘ट्रबल इंजन’ सरकार है।” उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा को भाजपा-जदयू सरकार की “सबसे बड़ी विफलता” बताया।
राजेश राम के अनुसार, “बिहार में चिकित्सकों की 60 प्रतिशत कमी, अस्पतालों में 93 प्रतिशत बेड की कमी और दवाइयों की 50 प्रतिशत कमी है।”
कांग्रेस नेता ने गरीबी और पलायन के मुद्दे पर कहा कि बिहार की 64 प्रतिशत आबादी आज भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिता रही है और 94 लाख परिवार 200 रुपए प्रतिदिन या उससे कम पर जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “तीन करोड़ पंजीकृत मजदूरों में से 94 प्रतिशत की मासिक आय 10,000 रुपये से कम है।
राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने कहा, “बिहार की जातिगत सर्वे रिपोर्ट ने दिखाया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों की आर्थिक स्थिति बदतर है। कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन का संकल्प है ‘गिनती भी होगी, गिनती में हिस्सेदारी भी होगी।’”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आज निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही बिहार में जवाबदेही की सुबह शुरू हो गई है। भाजपा-जदयू ने 20 वर्ष तक बिहार की जनता को अपराध, गरीबी और पलायन का दंश दिया। अब जनता ने मन बना लिया है भाजपा-जदयू के भ्रष्टाचार का अंत होगा और महागठबंधन के साथ बिहार आगे बढ़ेगा।”
उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि “नीति परिवर्तन, व्यवस्था परिवर्तन और विश्वास की वापसी” का चुनाव होगा।
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.